कॉलेजो में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग; कॉलेज स्टूडेंट ने ACS के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

0

Salman Shaikh@ Jhabua Live
पेटलावद। महाविद्याल में प्रवेश में छात्र-छात्राओ के लिए शासकीय महाविद्यालयो में स्नातक-स्नाकोत्तर समस्त विषयो में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग की है। आदिवसी छात्र संगठन (एसीएस) के बैनर तले छात्र-छात्राओ ने महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री मप्र भोपाल जीतू पटवारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होनें बताया कि वर्तमान सत्र 2019-20 में विद्यार्थियो की संख्या को ध्यान में रखते हुए 20 प्रतिशत सीट में बढोतरी की जाए। जिससे समस्त छात्र-छात्राओ महाविद्यालयो में प्रवेश मिल सके एवं प्रदेश का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह सके।
छात्र-छात्राओ ने बताया कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमें सभी सीटें भर चुकी हैं और विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए हैं। ज्यादातर छात्र-छात्राओ के 65-70 प्रतिशत तक अंक हैं। लेकिन फिर भी उनके दाखिले नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य विषयो की कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीटें बढऩी चाहिए। जिससे छात्रों को एडमिशन मिल सके। उन्होंने कहा कि अंचल की छात्राएं एडमिशन की लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं और प्रदेश व देश की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का राग अलाप रही है। जब छात्राओं का एडमिशन ही नहीं होगा तो कैसे बेटी पढ़ेंगी। ज्ञापन देने में दीपक ताड़, राहुल, हिम्मत डामर, शोभा डामर, रेणुका ताड़, सुनिता सिंगाड़, हेमा मैड़ा, रेखा वसुनिया, रविना हटिला, विजेंद्र, गौरव, करणसिंह, मांगीलाल, कालूसिंह, मुकेश आदि दर्जनो छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.