आपका स्नेह आशीर्वाद ऐसे ही हमेशा मिलता रहे हम सब मिलकर शहर के विकास को और गति देने के लिए साथ मे काम करेंगे- नागरसिंह चौहान

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं आलीराजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर नगर वासियों के द्वारा हर्ष उत्साह से जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों जनों ने श्री चौहान को पुष्पमालाएं पहनाई तथा केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में आलीराजपुर के सभी समाजो के गणमान्य जन, यथा व्यापारी अभिभाषक, पत्रकार बंधु, विभिन्न राजनितिक पार्टी के नेतागण सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जन्मदिन के अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक श्री चौहान ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से आलीराजपुर की जनता की सेवा एवं क्षेत्र के विकास के लिए हम सबने मिलकर साथ मे काम किया है, आप सभी के सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आलीराजपुर की दशा और दिशा को बदलकर चारो और विकास के कार्य सम्पन्न हो पाए हैं, चहु और शाँति तथा आपसी सोहाद्र का माहौल व्याप्त हैं। आपके सहयोग और आशिर्वाद से मैं क्षेत्र में विकास की गति को और आगे ले जाने के लिये सदैव तत्पर हूँ। आप सभी जो यहाँ उपस्थित है, व जो अनुपस्थित हैं, जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया है, यही प्यार और आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे, यही पूर्ण भरोसा हैं। हम सब मिलकर आलीराजपुर के बेहतर विकास के लिए और ज्यादा अच्छे से काम करेंगे।
कार्यक्रम में जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, नपा उपाध्यक्ष मकु सेठ परवाल, पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सेन, गोविन्द भाई कापड़िया, सुदामा भटोदरा, कृष्णकांत गुप्ता, प्रताप सिंह सिसोदिया, अशोक ओझा, नारायण कोठारी, पिंटू जायसवाल, कान्ति भाई शाह, रमेश सोमानी, पदम गेहलोत, नटवरसिंह सिसोदिया, राठौड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़, रामलाल माली, अशोक सोलंकी, अभिभाषक प्रकाशचन्द्र जैन, दशरथसिंह चन्देल, राजेश राठौर, सुधीर मोदी, ओम कोठारी, भाजपा जिला महामन्त्री अजय जायसवाल, राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष नीलेश (पप्पू) जैन, मण्डल महामन्त्री दीपक मोदी, युवा मोर्चा के जिला महामन्त्री रिंकेश तंवर, पूर्व जिला महामन्त्री मोंटू शाह, एमएस हुसेन पाकीजा, पार्षद कांतिलाल राठौड़, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित शाह, रितेश डावर, निखलेश गोस्वामी, सचिन चौहान, सुधांशु चन्देल, अक्षय गुप्ता, दीपक परिहार, सिद्धार्थ जेन, रोहित राठौड़, दीपक शर्मा, मनोज किराड़, शुभम सराफ, नितेश चौधरी, कुल्दीप राठौड़ आदि साथीगण उपस्थित थे। बधाई कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सहभोज का लुत्फ उठाया। आभार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान ने माना। उक्त जानकारी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने दी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.