पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
=====
आलीराजपुर। पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. भोपाल की प्रान्तिय कार्यकारिणी एवं समस्त जिलों/संभागो के अध्यक्षो की बैठक भोपाल में 17 जुन को आयोजित की गई, जिसमेेेे आलीराजपुर जिले के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री प्रतापसिंह सिसौदिया शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन/स्मरण पत्र समस्त जिलें/तहसील स्तर पर कलेक्टर/एसडीएम के माध्यम से गुरूवार दिनांक 04 जुलाई 2019 को सौपनें का निर्णय लिया गया। यदि विधानसभा सत्र तक मांगे नहीं मानी, तो भोपाल में अगस्त माह में कम से कम 10 हजार पेंशनर्स का जंगी प्रदर्शन एवं धरना आयोजीत किया जावेगा। प्रान्ताध्यक्ष ओपी बुधोलिया ने शासन से आग्रह किया कि वचन पत्र में दी गई मांगो को तत्काल पूरा करे। वचन पूरा न होने के कारण पेंशनर्स में अत्यधिक असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। जिलाध्यक्ष सिसौदिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में पेंशनर्स के लिए निम्न वचनों की घोषणा की गई थी । 1 जनवरी 16 से से 31 मार्च 2018 तक (कुल 27 माह) तक की समयावधि में सॉतवे वेतनमान के अनुसार (2.57) एरियर्स का भुगतान किया जावेगा। पेंशनर्स को रू. एक हजार प्रतिमाह चिकित्सा क्षतिपूर्ति भत्ता पेंशन भुगतान के साथ प्रतिमाह दिया जावेगा। वर्तमान में 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन राशि में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाती है। वचन पत्र के अनुसार अब 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी 80 वर्ष के स्थान पर 70 वर्ष की आयु होने पर की जावेगी। पेंशनर्स कल्याण के लिए एक पेंशनर्स बोर्ड का गठन किया जावेगा। जिलाध्यक्ष सिसौदिया ने बताया कि म.प्र. शासन ने 1 माह में पेंशनर्स को वचन पत्र के अनुसार लाभ दिये जाने का आश्वाशन दिया था, परन्तु 6 माह व्यतीत होने के बाद वचन पत्र अनुसार एक भी वचन का लाभ नहीं दिया गया। साथ ही म.प्र. शासन ने पेंशनर्स को बकाया 3 प्रतिशत महगांई भत्ता शासकीय कर्मचारियों के समान दिये जाने का आदेश जारी नहीं किया है, जो शीघ्र देने हेतू शासन से निवेदन किया है।
,)
,