ग्राम पंचायत की उदासीनता से खुले पड़े गड्ढे में गौवंशीय पशु गिरकर हुई घायल

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
विगत कई दनों से दत्त कालोनी में खुला पड़ा लगभग 30 फीट के गड्ढे में आज एक गौवंशीय पशु गिरकर घायल हो गई। गौरतलब है कि विगत कई दिनों यहां पर यह गड्ढा खुली अवस्था में पड़ा होकर दुर्घटना को न्योता दे रहा था, लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता बनी रही। रहवासियों ने कई बार ग्राम पंचायत का इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कान में तेल डालकर समस्याओं की अनसुनी करते रहे और आखिर आज एक गौवंशीय पशु गड्ढे में गिरकर घायल हो गई और ग्राम पंचायत की उदासीनता मूकदशक पशु पर भारी पड़ी। जागरूक रहवासियों की मदद से गौवंशीय पशु को बमुश्किल गड्ढे के बार निकाला और इलाज के प्रयास अपने स्तर पर शुरू किए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.