पियुष चन्देल, अलीराजपुर
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), मध्य प्रदेश का तृतीय स्थापना दिवस समारोह, 2 जून 2019 को रविंद्र भवन, पॉलिटेक्निक चौराहे के सामने, प्रोफेसर कॉलोनी, भोपाल में होने जा रहा है। अलीराजपुर आकास जिला अध्यक्ष टी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस गरिमामय समारोह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है । जिसमें वर्ष 2018-19 में संघ लोक सेवा आयोग या मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग या न्यायिक सेवा की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित तथा खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विधाओं में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अथवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी एवं वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु एक लिंक भी जारी की गई है, जिससे ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, या आकास के जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा, जिला महासचिव भंगुसिह तोमर, नितेश अलावा, रतनसिंह रावत रमेश डावर, नवलसिंह कलेश अलीराजपुर, लालसिह बामनिया जोबट, केशरसिंह बामनिया आजाद नगर (भाबरा) , छगनसिंह डावर कट्ठीवाड़ा, रायसिंह आवासीय सोंडवा से सम्पर्क किया जा सकता है, या सीधे आकास के प्रांतीय कार्यालय H-21, नालंदा परिसर, केसरबाग रोड, इंदौर को भी अपनी डिटेल जानकारी दिनांक 25 मई 2019 तक मेल की जा सकती है, जिससे कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा सके ।