झोलाछाप फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई में 40 हजार की दवाइयां जब्त

0

आरिफ हुसैन, आजादनगर
कलेक्टर शमीम उद्दीन के निर्देशन पर चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम तातीआंबा में प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सीबीएमओ डॉक्टर मंजुला चौहान द्वारा अवैध क्लिनिक संचालक सत्यवान मंडल झोलाछाप डॉक्टर के यहां संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टर से लगभग 40 हजार रुपए की दवाइयां जब्त की गई।

अंचलों में बेधडक़ चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार, विभाग क्यों नहीं करता कार्रवाई
चंद्रशेखर आजाद नगर सहित सेजावाडा ,बरझर, रिंगोल, बडा खुटाजा, झीरण सहित ग्रामीण अंचलों में बेखौफ कई अवैध क्लिनिक झोलाछाप डॉक्टर चला रहा है और गरीब लोगों की जान से खिलवाड कर रहे है। यहां तक की स्वास्थ्य विभाग का कोई डर भय नही है। यदि छापामार कार्रवाई के लिए तहसीलदार या एसडीएम साथ में हो तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने के लिये कदम ऊठाता है। ऐसे में जिम्मेदार विभाग व उनके अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है

एक साल बाद हुई कार्रवाई
आजाद नगर क्षेत्र मे गत वर्ष एसडीएम राजेश मेहता ने अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई कर हडकम्प मचा दिया था। कई अवैध क्लिनिक संचालक एसडीएम राजेश मेहता के डर भय से क्षेत्र छोडकर अन्य जगहों पर जाकर डेरा डालने को मजबूर हो गए थे। साल भर बाद तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध फर्जी क्लिनिक संचालकों पर कार्रवाई कर हडकम्प मचा दिया है, जिसके चलते क्षेत्र के अवैध क्लिनिक संचालक दरवाजे बन्द कर इलाज करते नजर आ रहे हैं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.