रेस्टोरेंट संचालक ने कांग्रेस अध्यक्ष “राहुल गांधी” को लेकर लिख डाली ये बात; आप भी जाने….

- Advertisement -

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
दुकानों पर अक्सर आपने ‘आज नकद कल उधार’ लिखा देखा होगा। जिसका सीधा-सीधा अर्थ होता है कि वह उधार नहीं देना चाहते क्योंकि वह कल कभी आएगा ही नहीं। आपको ऐसे ही कई अन्य मेजदार संदेश दुकानों पर देखने को मिलते हैं।
उधारी न देने के लिए ऐसे ही एक स्टिकर की तस्वीर एमपी के झाबुआ जिले के पेटलावद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शहर के थांदला मार्ग पर स्थित शिवम रेस्टोरेंट पर दुकानदार शान्तु बा ने दुकान में एक स्टिकर लगा दिया, जिस पर लिखा है- ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’।
इस स्टिकर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब चर्चा चल रही है। फेसबुक, वाट्सएप आदि सोशलिस्ट साइट्स पर लोग इसे तेजी से वायरल करते नजर आ रहे है।