सर्वधर्म उर्स कमेटी का आयोजन, हजरत बाड़ी वाले सरकार रे.अ. का 21 अप्रैल को

0

संजय गांधी, बोरी
हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बाड़ी वाले सरकार रेहमतुल्लाह अलैह (बड़े पीर सरकार) का सालाना उर्ष मुबारक बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स का आगाज 21 अप्रैल को कुरआन ख्वानी के साथ होगा। कुरआन ख्वानी सुबह 8.30 बजे व चादर व संदल जुलूस दोबर 3.30 बजे निकाला जाएगा। वहीं लंगर का आयोजन शाम 6.30 बजे रखा जाएगा। इसी के साथ महफिले सिमां रात्रि 8.30 बजे शुरू होगी। सर्वधर्म उर्स कमेटी हुसैनी कमेटी बोरी की ओर से फरज बाबा रहमतुल्लाह अलह का ओर लीमवाले बाबा का उर्स का आयोजन रखा गया। 21 अप्रैल को इस अवसर पर हिंदुस्तान के जाने माने कवाल अफरोज साबरी मुबई ओर आजम अफजल साबरी इंदौर एक से बढक़र एक कलाम पेश करेंगे। उर्स प्रोग्राम बोरी इस्लामपुर की समीप लिम वाले बाबा की दरगाह के पास रखा गया। इस उर्स में हुसैनी कमेटी बोरी के युवाओं ने बहुत मेहनत कर इस काम को संभाला। इस मौके पर तालिब इज़हार खान, बिलाल खान, सोहेल खान, दानिश, इमरान, सोहेब, शादाब उर्फ काका सलमान,कुसा, सईद, हुसैन मोहम्मद शेख, हैदर खान, अजमद खान, फारुख शैरानी, जाहिद, कय्यूम, डॉ. मसीद कुरैशी ने बहुत मेहनत से इस प्रोग्राम को सफल बनाने का काम किया। हीं जेरे सरपरस्ती सैयद आरिफ दादामियां अलीराजपुर, सूफी रमीज बाबा की मौजूदगी में होगा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक सदस्य राधेश्यामजी राठौर, संतोष द्विेदी, , महेंद्र गांधी, प्रकाश कटारिया, कमलेश प्रजापत, अभय जैन, तैयब अली, उर्स कमेटी अध्यक्ष संजय गांधी, उपाध्यक्ष नवाबुद्दीन शेख, साहिद खान सचिव ने उर्स को सफल बनाने की अपील की है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.