भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर
क्या कारण है मेघनगर क्षेत्र एवं आसपास के एरिया में आत्महत्याए थमने का नाम नही ले रहीं हैं। कभी कीटनाशक दवाई पीकर तो कभी फांसी के फंदे पर झूल कर युवा आत्महत्या पर उतारू है। इन सब के पीछे आपसी ग्रह कलश या फिर नशे की लत , प्रेम प्रसंग या बेरोजगारी व कर्ज के साथ-साथ कई कारण हो सकते हैं। ताजा मामले की बात करें तो मेघनगर के रम्भापुर चौकी के अंतर्गत ग्राम तुमडिया में रहने वाला रालु पिता झितरा उम्र 23 वर्ष पंचायत गवाली जो की गुजरात राज्य में जाकर मजदूरी का काम करता था।रालु का शव ग्राम तुमडिया में पेड़ पर सुबह पेड़ से लटका मिला परिजनों का कहना है कि इस घटना की जानकारी सुबह परिजनो को मिली मौके पर रंभापुर चौकी प्रभारी पायल शर्मा एवं फस्ट सिन झाबुआ से डॉ आरएस मुजालदा, प्रधान आरक्षक शेलेन्द्र रधुवानी, संजय सिंह बघेल द्वारा मोके पर पहुच कर शव को मेघनगर पी एम के लिए मेघनगर भेजा गया। मर्ग मुस्तफा धारा 174 मामला पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी पायल शर्मा द्वरा विवेचना की जा रही है।
)