ललित कांकरिया सर्वानुमति से जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष व महावीर गादिया सचिव मनोनीत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की थांदला शाखा के अध्यक्ष हितेश शाहजी एवं पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनर्गठन के लिए एक साधारण सभा संस्कार पब्लिक स्कूल पर आयोजित की गई। इसमें ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत श्रीश्रीमाल, ग्रुप के वरिष्ठ मार्गदर्शकों सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य दम्पत्ति गण व बच्चें उपस्थित थे। नवकार महामंत्र की प्रस्तुति एवं भगवान महावीर स्वामी के जयकारे के साथ सभा प्रारंभ हुई। पश्चात ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सभा में सर्वानुमति से ललित कांकरिया को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। जिनका सभी ने हर्ष-हर्ष, जय-जय के गगनभेदी स्वर से स्वागत कर परिसर को गूंजायमान कर दिया। सचिव पद के लिए महावीर गादिया मनोनीत किए। वहीं कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी प्रदीप जैन झांसी वाले को पुन: सौंपी गई है। गौरतलब हैं कि पूर्व की पदाधिकारी कमेटी में भी जैन को कोषाध्यक्ष पद निर्वहन के लिए दिया गया था। मनोनीत नवागत पदाधिकारियों का ग्रुप की ओर से वरिष्ठजनों ने शॉल माला से अभिनंदन किया। वहीं अन्य पदाधिकारी का चयन कर कार्यकारिणी भी शीघ्र ही बनाई जाएगी। नवीन पदाधिकारी गठन प्रक्रिया के पूर्व निवृतमान हो रहे अध्यक्ष हितेश शाहजी ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्रुप हित के लिए समस्त सदस्यों के अथक परिश्रम एवं अनुकरणीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विभिन्न सामाजिक, रचनात्मक, धार्मिक, सोशल आदि अनेक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए शाहजी ने कहा कि ग्रुप के माध्यम से की गई महत्वपूर्ण गतिविधियां ग्रुप के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं सदस्यों के अतुलनीय सहयोग का ही परिणाम हैं। ऐसा ही मार्गदर्शन सदैव बना रहे ताकि यह ग्रुप फेडरेशन में अपना अनुपम एवं उच्च स्थान बना सके। इस अवसर पर नवागत अध्यक्ष ललित कांकरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे इतने विश्वास के साथ इस पद के योग्य समझकर इतना बड़ा एवं महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा इसके लिए ग्रुप के प्रति मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। इस चुनौतीपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन आप सभी के सहयोग से ही संभव होगा। वरिष्ठ मार्गदर्शक, संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष वृंद एवं समस्त सदस्य दंपत्ति भी ग्रुप के हित एवं महत्वपूर्ण सोश्यल कार्य आदि का अमूल सुझाव दिए, ताकि मेरे दायित्व निर्वहन के साथ यह ग्रुप नई ऊंचाई छू कर इंटरनेशनल फेडरेशन में अपना नाम गौरवांवित कर सके। नवागत सचिव एवं कोषाध्यक्ष के अलावा दिलीप शाहजी, प्रवीन मेहता, अरुण गादिया, सुरेश कांकरिया, चंचल भंडारी, कमलेश कुवाड, विक्की छिपानी, नितेश शाहजी, राकेश श्रीमाल, अलकेश लोढ़ा, राकेश तलेरा, प्रमोद पावेचा, अमित शाहजी, सौरभ जैन, मनीष चोपड़ा, जीतेन्द्र चोरडिय़ा, संतोष जैन, चिराग छाजेड, प्रदीप शाहजी, संदीप शाहजी, ममता कांकरिया, हेमा मेहता, निक्की भंडारी आदि ने अपने विचार और स्तवन प्रस्तुत किये। संचालन ग्रुप के चिराग घोड़ावत ने किया। आभार नरेन्द्र श्रीश्रीमाल ने माना ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.