चूल में क्विंटलों लकड़ी जलने पर बनते हैं दहकते अंगारे : कल मन्नते उतारने उमड़ेगा हिंगलाज माता मंदिर पर भक्तों का सैलाब

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ओंकारेश्वर मंदिर पर धुलेंडी के दिन चूल का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मन्नतधारी महिलाएं, बालिकाएं, पुरुष, युवा नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर अपनी मन्नते पूरी करेंगे। मान्यता है कि हिंगलाज माता मंदिर पर गुरुवार को तकरीबन 11 फीट लभी चूल के अन्दर करीब 5 से 6 क्विंटल लकड़ी को जला कर अंगारे में तब्दील हो जाते हैं। इसी के साथ अंगारों को ओर पक्का करने कके लिए उसमे देशी घी डाला जाता है जिसके बाद मन्नतधारी नंगे पांव चलकर अपनी मन्नते उतारते हैं और दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग भी पहुंचते हैं।
)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।