झाबुआ लाईव की रिपोर्ट- अंत्योदय मेंले के नाम पर भीड़ एक़ित्रत कर खोखली घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री के बहकावे मे अब क्षैत्र की जनता आने वाली नहीं है जिले की जनता अब इस घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री को समझ चुकी है यह बात बुधवार को एक पे्रस वार्ता मेें कांतीलाल भूरिया ने कही। भूरिया ने यह भी कहा कि
मुख्यमंत्री की इन सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जिस प्रकार से प्रशासन के अधिकरियों एवं कर्मचारियों ने मदद की है उनकी भी सूची बनाई जा रही है और वे यह सूची चुनाव आयोग को देंगें और कार्रवाइ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश का खजाना खाली है और मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं। अभी तक रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र मंे 1500 करोड़ से ज्यादा घोषणाएं हो चुकी है और पूर्व की घोषणाओं पर भी अभी तक अमल नहीं हुआ है एसे में ये घोषणाएं सिर्फ चुनावी लग रही है और यह जनता भी जानती है। भूरिया ने कहा कि जिले के मजदूरों द्वारा मनरेगा में किए गए कार्यो की मजदुरी का भुगतान भी यह सरकार नहीं करवा पा रही है जिससे जनता नाराज है। प्रदेश में महात्मा गांधी के सपनों को सच करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने पंचायती राज की स्थापना की थी उसे भी प्रदेश की इस सरकार ने समाप्त कर दी है। सरपंचो के सभी अधिकार छीन लिए है और वे परेशान होकर नाराज है। एवं जिले में फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीणों को पानी देने के नाम पर जिस प्रकार से जिले में 100 करोड़ का घोटाला सामने आया है उसे भी प्रदेश सरकार दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर
- ऐतिहासिक भगवान परशुराम महोत्सव और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार हुआ संपन्न
- ब्राह्मण समाज की मांग – असामाजिक तत्व के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
- आज शाम शहर में यहाँ पहुँची जीएसटी की सर्वे टीम – जाँच जारी –
- सूरत से आ रहा वाहन झाड़ियों में घुसा
- पुलिस ने अवैध जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया