सलमान शेख@पेटलावद
झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के टमाटर उत्पादक किसानों द्वारा पुलवामा हमले के विरोध में अपने इलाके के टमाटर पाकिस्तान के लिए बैन किए जाने के फैसले की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तारीफ की है। अब से करीब एक घंटे पहले किए अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि पुलवामा हादसे व आतंकी घटनाओं के विरोध में झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के किसान भाईयों द्वारा अपने मुनाफे की परवाह किए बगैर पाकिस्तान टमाटर नहीं भेजने के निर्णय को सलाम करता हूं, देशभक्ति से भरे इस जज्बे की प्रशंसा करता हूं, हर देशवासी को इससे प्रेरणा लेना चाहिए।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।