मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट—
उड़े रे गुलाल उड़े रे गुलाल मदरानी मंदिर में उड़े गुलाल।
मदरानी में श्री राम कृष्ण मंदिर में चल रही मासपारायण पाठ द्वरा श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास कर घर लौटे इस ख़ुशी में आज गांव मदरानी श्री राम कृष्ण मंदिर में दीपावली मोहत्सव रखा गया मदरानी के हर घर पर दिप जलाकर गांव में रोशनी छा गयी ।इसी बिच आज मंदिर पर आकर्षित श्रंगार किया गया ।चेतना,नेहा ,मयुरी,मोना पंचाल एवम् नीलम जाट ,बबलू प्रजापत द्वरा मंदिर पर की गयी सजावट।इसी दौरान आज श्रीराम कृष्ण मंदिर पर रामायण मण्डल द्वरा गांव के जो बच्चे 10 वि एवम् 12वीं कक्षा में जो अच्छे अंक प्राप्त करे उन्हें आज रामायण मण्डल समिति मदरानी द्वरा बच्चों को पुरस्कार वितरित हिमांशु राजेश सोनी,प्रशान्त प्रजापत ,नरेंद्र मेवाड़ा,अनुराग पंचाल,धर्मिस्ता पंचाल,इन बच्चों ने हर रोज मासपारायण का लाभ लिया जिन्होंने पंडित प्रवीण भट्ट द्वरा प्रश्न कर बचो ने सही उत्तर दे कर पुरस्कार प्राप्त किया ।चेतना पंचाल एवम् सोनम मेवाड़ा द्वरा कक्षा 12 वीं पास कर पुरूस्कार प्राप्त किया गया।इस बिच मासपारायण में भक्तो की लगी भीड़ सभी नेधर्म लाभ लिया गया ।मासपारायण कर महा आरती कर प्रसादी वितरित की गयी।
व्यवस्थापक पंकज जाट एवम् पिंटू पंचाल,महेश मेवाड़ा , किया गया सामान् ।रामायण मण्डल द्वरा भी बड़ा ही मंदिर में रहा सहयोग।