फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने अलीराजपुर जिले की उदयगढ़ जनपद पंचायत के तहत आने वाली उत्ती ग्राम पंचायत के सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि उत्ती गांव के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही बालू पिता सुमला के पीएम आवास की अंतिम किश्त जारी होनी थी जिसके साथ शौचालय एवं बाथरूम की राशि भी जारी होनी थी। इस राशि को जारी करने के लिए फोटो अपलोड किया जाना था, लेकिन सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल फोटो अपलोड कर राशि जारी करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। परेशान हितग्राही बालू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर से कर दी, जिसके बाद आज डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल के नेतृत्व में आए दल ने सहायक सचिव उत्ती थानसिंह को जनपद पंचायत उदयगढ़ के बाहर रंगे हाथों 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप कर लिया। आरोपी सहायक सचिव के खिलाफ इस समय उदयगढ़ पुलिस थाने पर वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।