अब शहरवासियों को मिलेगी विद्युत समस्याओं निजात : 13एमवीए विद्युत क्षमता वृद्धि ग्रिड का विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारंभ

0

रितेश गुप्ता थांदला
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड थांदला द्वारा 5 एमवीए ग्रिड के साथ 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, झाबुआ कार्यपालन यंत्री नितिन चौहान, कार्यपालन यंत्री (एसटीसी) विजयसिंह बारिया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, सांसद प्रतिनिधि गुरुप्रसाद अरोड़ा ने किया। ग्रामीण अंचल की लंबित मांग को क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा गंभीरता से लिया गया, उनके त्वरित सार्थक प्रयास के परिणाम स्वरूप झाबुआ, अलीराजपुर जिले में थान्दला विधानसभा को 8 एमवीए का पहला हेवी ट्रांसफार्मर मिला है। जानकारी देते हुए थांदला सहायक यंत्री प्रमोद तिवारी एवं कनिष्ठ यंत्री काकनवानी के श्रवण पारगी तथा डांगी ने बताया कि उक्त ग्रिड से अब नगर व अंचल की विद्युत झमता 13 एमवीए की हो जाएगी जिससे ग्रामीण अंचल की कम वॉल्टेज, ओवरलोड के कारण लाइट का बार बार ट्रीप (आना-जाना) घरेलू और कृषि विद्युत उपकरणों का जल जना व खराब हो जाने जैसी अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र के थान्दला के समस्त विद्युत कर्मचारियों द्वारा कुशलता से वनांचल के सबसे बड़े ग्रिड को स्थापित किया गया। थान्दला ग्रीड पर 8 एमवीए ग्रिड के स्थापित करने के कारण शुक्रवार को नगर की विद्युत प्रदाय भी बंद रही। ट्रांसफार्मर शुभारंभ अवसर पर कालूसिंह नलवाया, नेता प्रतिपक्ष लक्षमण राठौड़, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम कादर, कादर खान, प्रवक्ता विकास रावत, राजेश जैन, अलीअजगर पटवारी, पार्षद गजेन्द्र चौहान, सुधीर भाभर, श्रीमंत अरोड़ा, मोइनुद्दीन सैयद, सरपंच रालु वसुनिया, यतीश छिपानी, बहादुर हठीला, शम्मी खान, हरीश पंचाल, संदीप अरोड़ा, रामु वर्मा, राजेश गेंदाल डामोर आदि उपस्थित थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.