रितेश गुप्ता, थांदला
सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ नरेंद्र भिड़े तथा संकुल प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा टेरेसा बालिका छात्रावास तथा विश्व ज्योति बालक छात्रावास थांदला का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान फादर काश्मीर डामोर द्वारा छात्रावास के समीप जैविक खेती द्वारा सब्जियों तथा फसलों की गुणवत्ता की जानकारी से अवगत करवाया तथा यह सभी सब्जियां छात्रावास के भोजन में उपयोग में ली जाती है। छात्रावास अवलोकन के पश्चात सहायक संचालक बालक उत्कृष्ट थांदला पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने कक्षा दसवीं के छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता,ज्योति राठौर, जयेंद्र तिवारी, नितिन डामर,साधना त्रिपाठी, भारती शर्मा, नटवर नागर, मनीष बैरागी, जयेंद्र शर्मा, मनीष भाबर, हेमेंद्र उपाध्याय तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
.