जोबट मे अवैध चिकित्सको पर कारवाई

0

अलीराजपुर live के लिऐ जोबट से पारससिंह live IMG-20150820-WA0061

जोबट में झोला-छाप डॉक्टरो पर हुई कार्यवाही

वर्षो से चला रहे अवैध झोला छाप व फर्जी डॉक्टरों पर आज स्वास्थ विभाग के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी एल डावेल आज सुबह करीब 7 क्लीनिकों पर छापा मार कार्यवाही की । छापमार कार्यवाही के लिए जबग बंगाली  डॉ मल्लिक (साई क्लीनिक) के यहां टीम पहुची तो बंगाली डॉ ने दवाई के ढेर को पीछे आँगन में फेक दिया । जब अधिकारी ने इस पर सवाले पूछा तो बंगाली डॉ का कहना था की “यह दवाई एक्सपायर हो गई है।” लेकिन जांच में झूट पकड़ में आ गया और तुरन्त दवाइया जब्त कर ली गई ।

इन पर की क्लिनिकों पर की चेकिंग और कार्यवाही :- दिनेश मौर्य (दवाखाना) , ज्योति क्लीनिक (दवाखाना),मित्रा क्लीनिक (डॉ जे के मित्रा (दवाखाना) , दवाखाना ( डॉ सन्दीप वाणी) , सहज क्लीनिक (अनूप वाणी) आदि क्लिनिक दुकानों पर दवाई जब्त कर 3 से 5 दुकानों का पंचनामा बनाया ।

( आशीष मल्लिक , दिनेश मौर्य , संजू मण्डल , दवाईया जब्त कर इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।)

समिति टीम :- मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी एल डावेल , समीर खान (सहायक उपनिरीक्षक ) ,कुवर्सिंह मंडलोई (फॉर्मेस्टिक), विक्रम सिंह डावर (पुरुष काउंसलर), नीलेश ,सचिन सोलंकी ने । स्वास्थ विभाग और पुलिस के सयुक्त टीम द्वारा फर्जी चिकित्सको पर इनके द्वारा कार्यवाही की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.