रद्द हो सकती है केसर अस्पताल ओर डाक्टर राहुल की मान्यता ; पुलिस मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखने की तैयारी मे

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर – 9425487490 ( WhatsApp )

अलीराजपुर बच्चा चोरी कांड मे अब पुलिस के निशाने ओर कांड के केंद्र मे आये केसर अस्पताल की मान्यता खतरे मे है क्योकि इस अस्पताल मे अवैध प्रसव के साथ साथ बच्चो के बेचने का सबूत पुलिस के हाथ लग गया है इसलिऐ केसर अस्पताल के डाक्टर – मैनेजर सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को गिरफ्तार किया है । एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि हम जल्दी ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर केसर अस्पताल ओर उसके डाक्टर राहुल की भूमिका के बारे मे सबूत सहित बतायेंगे । अगर ऐसा होता है तो मामले का न्यायालय से फैसला होने तक मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया केसर अस्पताल ओर डाक्टर राहुल की मान्यता निलंबित कर सकती है ओर गुजरात सरकार को भी केसर अस्पताल के लायसेंस को निलंबित या बर्खास्त करने का अधिकार है । वैसे सूचना है कि अलीराजपुर पुलिस प्रशाशन छोटा उदयपुर प्रशाशन को भी पुरे कांड मे केसर अस्पताल की भूमिका से अवगत करवाने की तैयारी मे है । अगर ऐसा होता है तो केसर अस्पताल की अलीराजपुर ब्रांच भी खतरे मे पड जायेगी ।

जिला अस्पताल अलीराजपुर ओर निजी अस्पतालों की सांठ गांठ का खुलासा जल्द ही अलीराजपुर Live पर

नोट – अगर आप चाहते है कि आपको वाट्सएप पर हमारी खबरें मिले तो पहले हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 को सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज करिए आपको 24 घंटे के भीतर न्यूज सेवा शुरु हो जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.