इंदौर, हमारे प्रतिनिधिः क्रिकेट के सट्टे के लिए देश के टॉप बदनाम शहरों में शुमार इंदौर में पुलिस ने क्रिकेट का एक बड़ा सट्टा पकड़ा है… पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है… इनके पास से डेढ़ करोड़ रूपयों से ज्यादा की सट्टा पर्चियां बरामद की है… यह शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे… बेहद आधुनिक तरीके से संचालित किए जा रहे इस गिरोह के पास पुलिस के पास रिकॉर्डिंग मशीन से लेकर मोबाइल फोन का जखीरा था… हालांकि सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
शहर के महालक्ष्मी नगर इलाके में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बॉलकनी से घुसकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया… पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो उसे भी अंदाजा नहीं था… कि यहां इतने बड़े पैमाने पर सट्टा रैकेट संचालित हो रहा है… प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को डेढ़ करोड़ रूपयों से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है… इसके अलावा 39 मोबाइल फोन… लेपटॉप भी मिले है… पुलिस ने यहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया है… सटोरियों ने अपने अड्डे को एक अत्याधुिक नेटवर्क में बदल दिया था… यहां से पुलिस को सट्टे की कई लाइन मिली है… इसके अलावा वॉइस रिकॉर्डिंग के अत्याधुनिक उपकरण मिले है… जहां मोबाइल फोन सीधे इस लाइन से जुड़े हुए थे… यहां आने वाले हर कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा था…पुलिस ने जिन छह लोगों को मौके से पकड़ा है… वह इस बड़े रैकेट के छोटे मोहरे माने जा रहे है… रैकेट का संचालन कोई और कर रहा था… इन लोगों ने पुलिस को उसके नाम बताए है… इसके अलावा मोबाइल फोन कॉल डिटेल के आधार पर भी पुलिस सटोरियों के इस पूरे रैकेट की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।