झाबुआ लाइव के रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
जिला कोंग्रेस द्वारा पेटलावद शहर को अलग ब्लाक बना दिया हे इस हेरबदल के पहले पेटलावद एक ब्लाक था जिसमे सारंगी रायपुरिया झकनवाद आते थे फेरबदल के बाद ग्रामीण इलाको को अलग अलग ब्लाक बना दिया गया और ओर पेटलवाद शहर को अलग ब्लाक बना दिया गया हे जिसका ग्रामीण कांग्रेसी विरोध कर रहे हे पेटलावद युवा कोंग्रेस के युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्रप्रतापसिंह राठौर का कहना हे की पहले सारंगी को एक अलग ब्लाक बनाया फिर झकनावदा को अलग ब्लाक बनाया और इस ग्रामीण ब्लाक बनाने के बाद अब पेटलावद को पेटलावद शहर के नाम से एक अलग ब्लाक बना दिया गया हे जिसका ग्रामीण कांग्रेस विरोध कर कह रहे की ग्रामीण ब्लाक बनाकर पेटलावद शहर को अलग ब्लाक बनाने से पेटलावद शहर ब्लाक का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा वेसे भी हर जगह नगर अध्यक्ष होते ही हे पेटलावद को ग्रामीण ब्लाक से अलग करके पेटलावद को नए ब्लाक बनाने को लेकर कांग्रेस के महेंद्रप्रतपसिंह राठौर सरपंच सुखराम मेडा नरेंद्रपाल सिंह सलुनिया गगाराम सिंगाड थावरसिंह राजू गुप्ता बनी रमेश कटारा आदि ने जिला कांग्रेस के नेताओ से मांग की हे की पेटलावद शहर और ग्रामीण को एक ही ब्लाक रहने की घोसना की जाय।
यह एक व्यवस्था है जो पार्टी के हितों को ध्यान में रखकर की जाती है और पार्टी के जिम्मेदार सोच-समझकर ही निर्णय लेते हैं, इसे सभी को पार्टी हित में मानना चाहिए।
– निर्मल मेहता, जिला अध्यक्ष झाबुआ