श्रावण माह में संगीतमयी भक्ति के साथ रामायण का मास पारायण आरंभ, प्रतिदिन रात्री 8 बजे होगा शंकर मंदिर पर

0

राज सरतलिया, पारा
गुरु पूर्णिमा उत्सव व श्रावण मास के आरंभ होने के साथ ही शिवालयों व देवालयों में रौनक बढ़ गई है। प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन व अर्चन करने के लिए दर्शनार्थिया का मनोभव बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई अपनी अपनी श्रद्धानुसार भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहा है। इसी क्रम में पारा नगर के प्राचीन शंकर मंदिर में श्रावण मास के आरंभ होने के साथ ही रामचरितमानस का संगीतमयी मास पारायाण आरंभ हो गया जो कि समंपुट, राम कृपा नासहि सब रोगा जौ एहि भंाति बने संजोगा के साथ देशवासियों के सुख समृद्धि व स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए किया जा रहा है, जहा प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से नगर के रामायण मंडल द्वारा संगीतमयी रामायणजी का मास पारायाण किया जा रहा है जिसमे सुन्दर भजनों की प्रस्तुति के साथ रामायण की चौपाइयों का वाचन किया जा रहा है। रामायण मंडल के प्रमुख पंडित संजय शर्मा ने बताया कि श्रावण माह में रामायण मंडल द्वारा प्रतिदिन रात्रि में रामायणजी का मास पारायण किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन आगामी पूर्णिमा पर हवन पूजन के साथ धूमधाम से होगा। शर्मा ने यह भी बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भागवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। साथ रात्रि में फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद भी वितरण उपस्थित सभी भक्तों को किया जाएगा। रामायण मंडल ने धर्मप्रेमी जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मासपारायण का धर्मलाभ ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.