कार पर पत्थरों से हमला कर लुटेरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के आभूषण लेकर रफुचक्कर, नागरिकों में भय

May

रितेश गुप्ता, थांदला
पेटलावद-थांदला मार्ग पर स्थित पंचपिपलिया रेलवे ब्रिज में अभी-अभी एक कार को निशाना बनाते हुए लुटेरों ने बड़े आराम से लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोना बुरड व उनके पति रितेश बुरड बडऩगर से थांदला की ओर रहे थे तभी भेरूघाट के नीचे पंचपिपलिया रेलवे ब्रिज के समीप लुटेरों ने कार पर सामने आकर अचानक पत्थरों से हमला किया जिससे बचने के लिए कार चला रहे रितेश ने अपनी कार पीछे की ओर से रिवर्स ली, लेकिन कार सीधे एक खाई में जा गिरी, इसके बाद लुटेरों ने कार के समीप आकर मोना से सोने की चैन, अंगूठी, चूूडिय़ा, रितेश के पास सोने की चैन लूटने में कामयाब रहे। प्रारंभिक जानकारी में लुटेरे क्या-क्या माल लूट कर ले गए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लूट की घटना के दौरान पांच वर्षीय बालक घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला लाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गौरतलब है कि मोना मयूर वर्धमान तलेरा की बहन है और थांदला में अपने मायके में मिलने आ रही थी।
लुटेरों-चोरों से नागरिक त्रस्त-
नगर में लगातार चोरियों की घटना हो रही है, कभी चोर शहर के मुख्य मार्ग में स्थित दुकानों, शॉपिंग मॉल व घरों को निशाना बना रहे हैं और चोरी कर चंपत हो जा रहे हैं, लेकिन पुलिस है कि अभी तक कोई भी वारदात की तहकीकात कर उसका खुलासा नहीं कर पाई है। और आज तो लुटेरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए नगर के समीप लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। यह लूट इसलिए भी हुई कि पंचपिपलिया रेलवे ब्रिज के समीप अंधेरा होते ही पुलिस मोबाइल पहुंच जाती है और वहां पर खड़ी रहती है लेकिन आज पुलिस की मोबाइल नदारद थी और इसका फायदा लुटेरों ने जमकर उठाया। इसी के साथ इस टू-लेन हाइवे पर पुल के नीचे से निकलने वाला मार्ग उखड़ चुका है और इसलिए यहां पर आते वाहनों की गति बिलकुल कम हो जाती है और लुटेरों के लिए यह कारगर साबित हो रहा है। मगर जिम्मेदारों को यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और नतीजा एक ओर लूट के रूप में सामने आया। अब लूट की वारदात से नगर में फैलते ही नागरिकों में भय देखा गया। नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस सुस्त और लुटेरों चोर सक्रिय होकर एक के बाद एक चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, अब यह लुटेरों का पुलिस आखिर कब पता लगाएगी…..? इसको लेकर नागरिकों में संशय बरकरार है।