आधार कार्ड केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों की हुई फजीहत, शासन की योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
दसाई शासन ने तमाम सरकारी योजनाओं और कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता तो कर दी है लेकिन आधार कार्ड केंद्र नहीं होने से दसाई व आसपास के क्षेत्र में लोग परेशान लेकिन कहने को तो दसई सरदारपुर विधानसभा का सबसे बड़ा गांव है यहां पर लगभग 15000 जनसंख्या निवास करती है।लेकिन यहां आधार कार्ड केंद्र की सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं है सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि पोस्ट ऑफिस और बैंकों में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।यहां पर किसी भी बैंक में आधार कार्ड बनाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण जन परेशान है। आसपास के क्षेत्र के लोग बी यहां रोज आधार कार्ड के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां आधार कार्ड बनाने का केंद्र उपलब्ध नहीं होने से उन्हें दसाई से अमझेरा, राजगढ, धार जाना पड़ रहा है  साथ ही स्कूली बच्चे भी परेशान हैं जो चार चार दिन तक स्कूल से वंचित होने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और कई बच्चों के आधार कार्ड में त्रुटियां होने से उनका संशोधन भी नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमें यहां से सरदारपुर 30 किलोमीटर दूर व अमझेरा 20 किलोमीटर दूर व धार 35 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिसके लिए रोजाना हम चक्कर लगाते हैं और हम मजदूरी पर नहीं जा कर हम हमारे बच्चों को साथ ले जाकर आधार कार्ड बनाने के लिए जा रहे हैं लेकिन आज 8 दिन हो जाते हैं फिर भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और हमारे बच्चे स्कूल से वंचित और हम मजदूरी से जिससे हमें घर चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल भारत सरकार के द्वारा लोकल एरिया के आधार कार्ड सेंटर बंद है जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ रही है नागरिकों की समस्या को देखते हुए अभी कलेक्टर3 भी लोगों की समस्या का निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं जल्द ही इस समस्या का निराकरण हो जाएगा। -सत्यनारायण दर्रो एसडीएम सरदारपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.