अब प्रशासन जागा, नोटिसों का दौर शुरू, कलेक्टर के साथ जिला अधिकारी निकले मॉर्निंग फॉलोअप

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
देशभर में जहां एक ओर वर्षों प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए खुले में शौच मुक्त करने के लिए संदेश दे रहे हैं। वहीं अलीराजपुर जैसे सबसे निरक्षर जिले में भी ओडीएफ हो चुका है। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर समेत प्रशासन की नींद झाबुआ में अब खुली दिखाई दे रही है। आज जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना, जिपं सीईओ भिडे, सीईओ महेंद्र घनघोरिया अमले के साथ पेटलावद जनपद के मोहनकोट, झावलिया रायपुरिया बनी बोलासा, तारखेडी, बखतपुरा, झकनावदा में मॉर्निंग फॉलोअप के लिए निकले। और प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचायत सरपंच-सचिव एवं इंजीनियरों को एक सप्ताह में ही शौचालय पूर्ण करने के नोटिस जारी किए। गौरतलब है कि जिलेभर में खुले में शौच करते ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर किस तरह पालन हो रहा है और करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी प्रशासनिक टीमों का मॉर्निंग फॉलोअप नहीं होने से स्थिति जस की तस नजर आ रही है।