झोलाछाप डाक्टर का कहर – बीमारी काली खासी – लगा चुका 125 बाटल – 45 इंजेक्शन ; ओर खर्चा जानकर हिल जायेंगे आप

0

अलीराजपुर Live के लिए नानपुुुुर से जितेंद्र वाणी की EXCLUSIVE रिपोट॔

आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले मे प्रशाशन की लापरवाही किस कदर गरीबों को स्वास्थ के मामले मे छलनी कर रही है इसकी बानगी आज नानपुर मे देखने को मिली .. यहाँ उम्दा गांव के निवासी एक आदिवासी युवक नीरू सिंह को काली खाँसी होने पर विगत दिनों वह नानपुर मे किसी दिलीप नाम के झोलाछाप के यहाँ इलाज करवाने पहुंचा ; यह पता नहीं चला कि दिलीप ने उसे क्या बीमारी बताई लेकिन अभी तक दिलीप बीमार नीरुसिंह को अब तक 125 बाटल ओर 45 इंजेक्शन लगा चुका है ओर 35 हजार की फीस ले चुका है ओर इस फीस के अलावा नीरुसिंह को 1 लाख 35 हजार रुपये दवाइयों के भी खर्च करना पड़े है ओर अभी एक दोर का कथित इलाज जारी है अब अगर नीरुसिंह को कोई बीमारी भी है तो कहाँ गया सरकार का राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन ओर उसके फलिऐ फलिऐ तक फैले स्वास्थ कर्मी ? अगर हर शख्स को सेहत देने का सरकारी जुमला जमीन पर होता तो नीरुसिंह क्या इस तरह से एक झोलाछाप के शोषण का शिकार होता ? बडा सवाल यह भी कि क्या अब कलेक्टर ओर स्वास्थ विभाग का अमला नीरुसिंह का इलाज कर उसे दिलीप जैसे झोलाछाप के चंगुल से बचायेंगे ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.