श्री चारभूजा नाथजी का 24 घंटे में 501 लीटर दूध से होगा दुग्धाभिषेक महोत्सव

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

श्री चारभुजा धाम खट्टाली में अधिक (पुरषोत्तम) मास के पावन अवसर पर  12 व 13 जून को चारभूजानाथ का 24 घंटे अखण्ड 501 लीटर गौमाता के दूध की पंचधारा से महादुग्धभिषेक का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन को विद्धवान ब्राम्हडो द्वारा वैदिक मंत्रों से पूर्ण किया जाएगा। इस आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लिए ग्राम के सर्व समाज की बैठक रखी गई।  इस बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तय किया। साथ ही महिला मंडल व युवती मंडल की बैठक भी रखी गई।  महिला मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा में सभी लाल साड़ी पहनकर आएंगे। इस आयोजन में 24 घंटे अखंड भगवान चारभुजा नाथजी का अभिषेक किया जाएगा प्रत्येक घंटे का एक यजमान रहेगा जिसमे 24 घंटे के 24 यजमान रहेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से तय की गई। 12 जून, मंगलवार चतुर्दशी को प्रातः 7 से 8 बजे तक श्री चारभुजा नाथ जी का पूजन, प्रातः 8 से 9 बजे तक दूध कलश यात्रा जो कि ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः चारभूजा मंदिर पहुचेगी, प्रातः 9:30 बजे से दुग्धाभिषेक प्रारंभ तथा 13 जून, बुधवार अमावस्या को प्रातः 9:30 बजे अभिषेक का समापन, प्रातः 10 से 11:ल बजे तक भगवान गोविंदाजी चारभुजा नाथ जी को तुलसी अर्चना, प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 11:30 से दोपहर 12:30 तक भजन एवं गरबा नृत्य हरि सत्संग समिति व रामभक्त मंडल द्वारा, दोपहर 12:30 बजे से महाआरती, छप्पन भोग, केसरिया भात भोग, केसरिया दूध भोग वितरण किया जाएगा। ठीक इसके पश्चात पधारे सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी। इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा चारभुजा धाम खट्टाली में ढोल व DJ के साथ प्रत्येक घर जाकर उनके द्वार पर पीले चावल रख कर निमंत्रण दिया गया। सभी से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस आयोजन को एक विशाल रूप देते हुए ऐतिहासिक आयोजन बनाना है। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के कर्यकर्ता जुटे हुए है व मंदिर की साज सज्जा की तैयारी भी प्रारम्भ हो चुकी है।