नदी-नालों में पानी सूखा, जंगली जानवरों ने पानी की तलाश में किया शहरों की ओर रुख, इंसान ही नहीं जानवरों में भी पानी के लिए मचा हाहाकार

0

आम्बुआ बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
इस वर्ष भीषण गर्मी के चलते आम्बुआ सहित आसपास के सभी नदी-नाले में पानी सूख चुका है। मगर आंबुआ पंचायत द्वारा संचालित नल-जल योजना के अंतर्गत बाजारों में नल की टोटी नहीं होने से व्यर्थ पानी बहता रहता है जो चिंता का विषय है, लेकिन आंबुआ स्थित हथनी नदी में पानी माह मार्च में ही सूख चुका है। आंबुआ से लगे आसपास के ग्रामीण अंचलों के खोगरो, नालो आदि में पानी पूर्णरूपेण सूख चुका है जिसके चलते आने वाले माह मई-जून में पानी की गंभीर समस्या आने की संभावना है। इस समस्या के अंतर्गत जंगली जानवरों का पानी पीने के लिए शहरों की और आना प्रारंभ हो चुका है जो कई ग्रामीणों ने जंगली जानवरों को देखा है। मगर अंबा ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना अंतर्गत जल सप्लाई किया जा रहा है। नलों में टोटियां नहीं लगने के कारण जब जल सप्लाई किया जाता है तब ग्राम के प्रमुख मार्गो पर जल व्यर्थ रूप से बहता रहता है। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत आंबुआ को कई बार की गई थी। मगर इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही नल कनेक्शन धारी ईश्वर अपना ध्यान दे रहे हैं इस तरह की चल रही लापरवाही के कारण जल व्यर्थ रूप से बहता रहता है जो आगामी समय मैं घातक हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.