किसानों को मूल और वस्तु ऋण पर नहीं मिल रहा है छूट, किसान परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
रामा ब्लॉक के खरडुबडी में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित तहसील रामा जिला झाबुआ के अंतर्गत यहां के सोसाइटी की बिल्डिंग पर परचा चिपका दिया गया था जो उस में यह छपा हुआ है कि लाभ ही लाभ ब्याज ही नही मूल पर भी 10 फीसदी की भी छूट, खरीब 28 मार्च और रबी में 15जून या पहले चुका ने पर शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण और वस्तु अतिरिक्त छूट पाये जिससे आज बुधवार को एक किसान ने अपने फायदे के लिए 28 मार्च से पहले भरपाई कर दे परंतु यहां के प्रभारी मैनेजर ने रमेश भूरजी डामोर को इनकार कर दिया, जिससे किसानों भडक गए जिससे बिना व भरे चले गए। जनपद सदस्य रामा पति रमेश डामोर ने बताया कि किसानों से यहां के मैनेजर और बाच मैनेजर किसानों से ठगी कर रहे है। कयों की जब परचा चिपका या गया है तो छूट क्यों नहीं दी जा रही है। किसान रमेश भूरजी डामोर ने कहा कि मैं सोच कर आया था कि समिति में लाभ मिलेगा, लेकिन परचा चिपका हुआ देखा तो मेरे द्वारा मेरे पिताजी का खाते का पेमेंट भरने आया था कि मैनेजर ने मुझे साफ इनकार कर दिया गया था। आपको अभी छूट नही मिलेगी अगर संस्था छूट लेना है तो आपके खाते में जमा होगा । आप को पेमेंट पूरा भरना होगा।
इस वरिष्ठ महाप्रबंधक सीसीबी पीएन यादव ने कहा कि बात सही है कि वस्तु ऋण पर छूट दि जाएगी फसल ऋण पर छूट नहीं दी जाएगी। वहीं पारा ब्रांच मैनेजर जीएस सोलंकी ने कहा कि परचा छपवाया गया था परंतु अभी इन किसानों को पैमेंट पूरे भरने होंगे सिर्फ वस्तु ऋण पर ही 10 फीसदी की छूट दी जाएगी, संस्था से किसानों के खाते में जमा कर दिया जाएगा अभी इनको पैमेंट पूरा भरना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.