डॉक्टर्स बढ़ी हुई सैलरी के विरोध में उतरे, सरकार से किया यह आग्रह की दिल खुश हो जाए

0

झाबुआ लाइव के लिए(सोर्स वॉशिगंटन post) अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट-
डॉक्टर्स अपने मरीजों को ठीक करने में जी-जान लगा देते हैं। यही वजह है कि उन्हें कलियुग के भगवान की भी संज्ञा दी गई है, लेकिन हमारे देश से मीलों दूर कनाडा के डॉक्टर्स ने जो किया है, उसके बारे में जान कर आपके दिल में उनके लिए सम्मान और बढ़ जाएगा। दरअसल, कनाडा के डॉक्टर्स ने हाल ही में बढ़ाई गई अपनी सैलरी का विरोध करते हुए इसे कम करने का आग्रह किया है कि डॉक्टर्स का वेतन कम किया जाए, इसके लिए उन्होंने सरकार को बाकायदा एक पत्र लिखा है, जिस पर करीब 500 डॉक्टर्स ने साइन किया है। डॉक्टर्स चाहते हैं कि सरकार उनका वेतन न बढ़ा कर, उनके स्टाफ जैसे नर्स-कंपाउंडर आदि की सैलरी बढ़ा दे। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि उन्हें तो अच्छी सैलरी मिलती है, लेकिन उनका स्टाफ जो मरीज की देखभाल करने के लिए तत्पर रहता है, उनका वेतन बहुत कम है, ये वो लोग है, जिनके ऊपर काम का सबसे ज्यादा प्रेशर होता है। कनाडा के डॉक्टर्स की मांग बिल्कुल सही है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए। वहीं बात करें अपने देश की, तो हमारे देश में तो बहुत से ऐसे डाक्टर्स और अस्पताल हैं, जो सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं, उन्हें मरीजों और स्टाफ के मुकाबले पैसों की ज्यादा फिक्र रहती है। आए दिन हम अस्पतालों की कारगुजारी की खबरें पढ़ते रहते हैं। कभी किसी मरीज को ज्यादा बिल चिपका दिया जाता है, तो कभी गलत ऑपरेशन कर दिया जाता है। यही नहीं हमारे देश में कई और क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कर्मचारियों को अत्यधिक वेतन दिया जाता है और कहीं-कहीं वेतन के नाम पर सिर्फ चंद रुपए। कनाडा जैसे विकसित देश से हमारे देश की तुलना करना भले ही ठीक न हो। मगर हमारे सिस्टम में मौजूद इस तरह की खामियों को दूर करने के लिए हम प्रेरणा तो ले ही सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.