एक साथ तीन अधिकारियों एवं कर्मचारी हुए सेवा निवृत्त

0

6झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठोड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा। जीवन में व्यक्ति के रिटायरमेंट की एक निश्चित उम्र होती है। और शासन के दिये हुए कार्यों को सेवाकाल में शासन की जनहितैषी योजना को जनता तक पहुंचाना और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उक्त उद्गार जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक बीएल कुलमी ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रंगेश्वर धाम में आयोजित विदाई समरोह में कहे। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रृंगेश्वर धाम में आयोजित विदाई समारोह में झकनावना सीसीबी के शाखा प्रबंधक नंदलाल चोयल, झकनावदा हायर सेकंडरी स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता दुबेजी, पशु चिकित्सालय झकनावदा भृत्य सलीम को विदाई समारोह एक साथ रखा गया। जिसमें विभाग के कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में भावभीनी बिदाई दी गई।
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया नागरिक अभिनंदन –
झकनावदा में अपने अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये तीनों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को झकनावदा की जनता की ओर से भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, उपसरपंच संजय कोठारी, जितेन्द्र राठौड़, भंवरजी कोटड़िया, मांगीलाल पडियार द्वारा नागरिक अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिला सहकारी संस्था झकनावदा व बोलासा के कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए और उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.