भगवान को अर्पण किये छप्पन भोग, हुई महा आरती

0

झाबुआ। पुरूषोत्तम मास में नगर में जहां धर्म एवं पूजा आराधना कर अपने अपने आराध्य को प्रसंन्न करने का क्रम चल रहा है, वही नगर श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं द्वारा पूरे अधिक मास में स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में प्रतिदिन भगवान लड्डू गोपाल को झुले मे झुलाने का क्रम जारी है तथा प्रतिदिन झुले का अलग अलग आकर्षक श्रृंगार समाज की महिला मंडल द्वारा पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार आसाढ शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा भगवान सत्यनारायण को छप्पन भोग की प्रसादी का अर्पण सायं 7 बजे से किया गया तथा महिला मंडल की चंचला सोनी द्वारा महाआरती की गई।

2 भजन कीर्तन के साथ जहां भगवान लड्डू गोपाल को झुला झुलाने का आयोजन हुआ। वही ढोल ढमाकों के साथ भगवान को छप्पनभोग अर्पण के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं गणमान्य जनों ने भाग लिया। गोरतलब है कि मंदिर में प्रतिदिन झुला सजाने में प्रमुख रूप से चंचला लक्ष्मीकांत सोनी, लक्ष्मी सोनी, कंुता सोनी, कृष्णा मदनलाल सोनी, विमला सोनी, राजकुमारी सोनी, दीपा सोनी, रूकमणी सोनी, बुलबुल सोनी, प्रशंसा सोनी, जय सोनी, कृष्णा एन सोनी का सक्रिय योगदान रहा। छप्पन भोग अर्पण की प्रसादी के वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। मंदिर में प्रतिदिन नव श्रृंगारित झुलों का नगर की धर्मप्राण जनता दर्शन लाभ प्राप्त कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.