टेंडर शुन्य लेकिन धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

- Advertisement -

बरझर से न्युज लाईव के विशेष संवाददाता फिरोज खान की रिपोट

तहसील चन्दशैखर आजाद नगर के आजाद नगर व  सेजावाङा आबकरी विभाग की ङेन्ङर की राशी ठेकेदार दारा जमा ना होने के चलते  आज सरकारी शराब दुकान बन्द है । आज अलिराजपुर मै ङेन्ङर प्रक्रिया चालु हे

परन्तु अवेद रूप से चल रही शराब दुकान बैधङक आज चालु हे । आज बरझर क्षैत्र गुजरात राज्य से सटा है । जहा अवेद शराब का कारोबार बेधङक चलता हे यहा कभी भी आबकारी विभाग ने बङी कायॅवाही नही की ना ही पुलिस ने । आज यहा सरकारी दुकान ना होने के बाद भी यहा बरझर कस्बे सहित आसपास गुजरात सीमा पर बेधङक शराब बेची जा रही है ।आज बरझर का हाट बाजार होने के चलते गुजरात राज्य ज्यादा सप्लाई होती है । साथ ही यहा से जीप व मीनी टॅको से गागेङी व धानपुर ( गुजरात ) सप्लाई की जाती है । परन्तु बेखब आबकारी विभाग बरझर सीमा पर क्यो नजर अदाज कियै हुये है । क्यु कायॅवाही नही की जाती है । क्यु अवेद शराब काउन्टोरो को आशिवाद बनाये हुये है । क्या आज आजाद नगर व सेजावाङा की ङेन्ङर प्रक्रिया के बाद क्या बङी कायवाही कर पायेगे ये दोनो विभाग ।