मेघनगर:- जनपद पंचायत मेघनगर की सामान्य सभा का आयोजन विधायक कलसिंग भाबरएवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर की अध्यक्षता में बैठक का संचालन जनपद पंचायत के सीइओ एनएसनायक द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम महिला बाल, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी, वन मंडल, शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी द्वारा अपने अपने विभाग से संबधित प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला पंचायत सदस्य श्री बहादूर भाबर एवं देवली श्यामा ताहेड द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित समय अनुसार आंगनवाडी नही खोलने का मुद्दा उठाया गया तथा इस संबध में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को कार्यवाही किए जाने हेतु विधायक द्वारा निर्देशित किया गया पेयजल की समस्या के संबध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा तय किया गया कि मनरेगा अंतगर्त प्रत्येक पंचायत में सार्वजनिक कूपों का खनन किया जाकर पंच परमेश्वर योजना की 20 प्रतिशत राशि में मोटर की व्यवस्था कर पेयजल वितरण सुनिश्चित किया जाए। विधायक भाबर ने कहा कि जनधन योजनान्तर्गत प्रत्येक परिवार का खाता एवं बीमा कराया जाए, प्रत्येक परिवार में शौचालय निर्माण कराया जाए। प्रत्येक परिवार अपने खेतों की मेढ़ पर आम, कटहल, नीम के पौधे अधिक से अधिक लगावे जिससे की सामाजिक सुधार एवं पर्यावरण में सुधार हो सके। बैठक समाप्ति कर आभार प्रदर्शन हरीश आस्टोलिया द्वारा किया गया ।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Next Post