तहसीलदार ने आजादनगर मे पकडे दो रेत के ट्रेक्टर

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ जिला विशेष संवाददा  न्युज लाईव बरझर से फिरोज खान की रिपोट

चन्दशेखर आजाद नगर मे तेहसीलदार संजय वाघमारे ने रेत से परिवहन कर रहे । दो टैक्टर टाली जप्थ की । अलीराजपुर दाहोद रोङ पर रेत भरकर टेक्टर टाली जा रही थी । जिसे संजय वाघमारे ने टैक्टर ङाॅयवर कमलेश रणछोङ व अशोक रणछोङ से रायलटी रसीद मागी तो नही थी ।साथ ही टेक्टर के कागच व ङाॅयवर लाईसन्स भी नही थै । रायल्टी ना होने के कारण टेक्टर टाली जप्त कर तेहसील प्रागण मे खङी कर दि गई । तेहसीलदार ने दोनो टैक्टर की रायलटी ना होने के चलते प्रकरण बनाकर एसङीएम फुलदारसिह जाधव को भेज दिया हे ।

गोरतल्ब है की छोटीपोल से  बरझर होते हुये गुजरात राज्य रेत का परिवहन होता है । ऐरण से भाबरा भी रोज बीना रायलटी के परिवहन होते देखे जा सकते है । जो वन भुमि व राजश्व भुमि की नदियो मे से रेत निकालकर शहरो मै बैची जाती हे । परन्तु वन विभाग ; राजस्व विभाग के पटवारी व पुलिस थाने के दाॅरा कोई कायॅवाही नही हुई । पहली बार तेहसीलदार वाघमारे ने दो रेत के टेक्टर पकङकर अवैद रेत माफियो को भय पेदा कर दिया हे । यदी ऐसी ही काॅयवाही चलती रही हो अवेद खनन पर रोक लगेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.