अगर आपने अतिक्रमण कर रखा है तो यह खबर जरूर पढ़े : स्वेच्छा से हटा ले अतिक्रमण वरना प्रशासनिक अमला करेगा सख्त कार्रवाई

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की एक्सक्लूसिव की रिपोर्ट-
अगर आपके द्वारा नगर में किसी भी प्रकार अतिक्रमण किया गया हो या करने जा रहे है तो ये आपके लिए वैधानिक रुप से कष्टप्रद हो सकता है। गौरतलब है कि नगर में प्रमुख मार्गो पर 3 से 4 फीट दुकानदारों व रहवासियों द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है जिन्हें परिषद अमले द्वारा हिदायत दिए जाने के बावजूद भी स्थिति ज्यों की त्यों है, जिसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने हेतु व्यापक मुहिम चलाए जाने हेतु योजना बनाई जा रही है जिसमें अत्यधिक पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहकर अतिक्रमणकारियों पर त्वरित कार्रवाई करेगा। नगर में चारों तरफ बड़ रहे अतिक्रमण को रोकने व सख्ती से इस पर नियंत्रण करने हेतु नगर परिषद द्वारा पर्याप्त पुलिस बल एवं अमले के साथ नगर में शीघ्र ही अतिक्रमण मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही अतिणमणकर्ताओं द्वारा अभद्रता करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर के बढ़ते अतिक्रमण की रोकथाम हेतु नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद, विश्वास सोनी,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, संदीप उपाध्याय, लीला मिकु भाभर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोकसिंह चौहान की उपस्थिति में एसपी महेशचंद जैन द्वारा थान्दला में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने हेतु योजना बनाई गई। इस दौरान एसपी जैन ने द्वारा बताया गया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु मुनादी करवाई जाए जिससे शासन का सहयोग करने वाले व्यक्ति स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लेंगे, नहीं हटाने की स्थिति में पुलिस बल एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने हेतु अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस हेतु जिले से नगर परिषद को पूरा सहयोग एवं बड़ी मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाएगा। अतिक्रमण हटाते समय किसी प्रकार का अतिक्रमण दल के साथ अतिक्रमणकर्ता द्वारा अभद्र व्यवहार या अतिक्रमण हटाते समय कोई बाधा उतपन्न नहीं हो एवं शासकीय कार्य में कोई हस्तक्षेप या रुकावट पैदा नहीं होगी ऐसा करने वाले अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.