एमपीइबी की मनमानी चरम पर : उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हजारों रुपए के बिल, पूर्व मंत्री ने खोला एमपीईबी के खिलाफ मोर्चा

0
भारी भरकम बिजली बिल लेकर उपभोक्ताओं पहुंचा जनसुनवाई में

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले मे इन दिनों विद्युत मंडल की मनमानी चरम पर पहुंच गई है। गरीब तबके के लोगों को भी हजारों के बिजली बिल एमपीइबी थमा रही है। बिजली के भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को थमाए जाने के चलते अब पूर्व विधायक की भी आवाजे उठने लगी है। वही बिजली उपभोक्ता मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में भी पहुंचने लगे है। अलीराजपुर जिले में विद्युत मंडल की मनमानी बिजली बिल के चलते अब पूर्व विधायक से लेकर उपभोक्ता भी आवाज उठाकर जनसुनवाई में पहुंचने लगे है। तीन माह से विद्युत मंडल द्वारा मनमाने बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिये जा रहे है। पूर्व मंत्री सुलोचना रावत व युवा कांग्रेस नेता विशाल रावत ने जोबट के बेटवासा, सेवरीया, थापली व उमरी ग्राम में एमपीइबी द्वारा बिजली के भारी-भरकम बिल को लेकर प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की। वही आज जन सुनवाई में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शब्बीर युसूफ मोहम्मद हनुमानगंज जोबट ने आवेदन मे कहा की पहले 700-800 रुपए का बिल आता था फिर 4 हजार से 5 हजार आने लगा और अब दो माह से 15-15 हजार रुपए के बिल थमा कर विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है, जबकि पहले लगा मीटर तेज चल रहा था और अभी लगाया नया मीटर सही मीटर रिडिंग बता रहा है। बिजली बिल मे सुधार विद्युत मंडल जोबट नही कर रहा बल्कि बिजली काटने की धौंस दे रहा है। जिसे जन सुनवाई मे कर रहे एडीएम सुरेशचन्द वर्मा ने एमपीईबी अधिकारी को समय रहते बिजली बिल को सुधारकर बिजली बिल देने को कहा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.