वार्षिकोत्सव ‘अतुल्य भारत’ में बच्चों ने दी मनोमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अणु पब्लिक स्कूल पर वार्षिकोत्सव अतुल्य भारत धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित आकर्षक विद्युत सज्जा एवं अद्भूत इफेक्ट के बीच बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे देखने हेतु समापन तक दर्शकों जमावड़ा कार्यक्रम स्थल पर लगा रहा। बच्चों द्वारा देश भक्ती से ओतप्रोत एवं सम्पूर्ण देश का दर्शन कराने वाले नृत्य, स्वच्छता मिशन, पेड बचाओ, शेडो डांस, कठपुतली डांस, आकर्षक वस्त्र श्रंगार आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी महेशचन्द्र जैन ने कहा स्कूल मे बच्चों को श्रम करने हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि बड़े होकर ये बच्चे जिस भी फिल्ड में जाये श्रम करने से न कतराये। साथ बच्चे चाहे बड़े होकर कुछ भी बने पर एक अच्छे इंसान जरुर बने अच्छे नगारिक बने। साथ ही वृक्षारोपण, बाल विवाह पर अपनी बात रखी एवं बेटी बचाओं हेतु जय बेटी का नारा दिया। विशेष अतिथि नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा जिस तरह के प्रेरणादायी एवं उच्च स्तरीय प्रतिभा से युक्त कार्यक्रमों की प्रस्तुती बच्चों द्वारा दी गई उसके से स्कूल में शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत नजर आ रही है। कार्यक्रम को एसडीएम एसएन दर्रो ने कहा कि बच्चों को ज्यादा रोक टोक न करे उनकी जिस विषय में रुचि हो उस कार्य में उन्हे प्रेरित करे। बच्चों में बहुत प्रतिभाओं है सिर्फ उन्है निखारने की आवश्यकता है। सस्ंथापक ट्रस्टी लोकेश गादिया ने भी कार्यक्रम में उपस्थितजनों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। अवसर पर अतिथियों को ट्रस्टी यशवंत बाफना, पूनमचन्द गादिया, महेश व्होरा, श्रेणिक गादिया द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। साथ ही 10वीं बोर्ड में जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम तम्मन्ना आनंद जैन समेत अन्य प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन प्राचार्य प्रमोद नायर ने किया व स्कूल हेतु आगामी योजनाओं का बखान डायरेक्टर प्रदीप गादिया ने बताया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमरदीप झाला, अक्सा अजिसन, मांशा जैन, अशुल धानक ने व आभार पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष पालीवाल द्वारा किया गया। सस्ंथा द्वारा विधायक कलसिंह भाबर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, पूर्व अध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, बोहरा समाज के अली हुसैन बोहरा का भी संस्था द्वारा स्वागत किया गया। माणकलाल लोढ़ा, प्रकाश घोड़ावत, संजय भाबर, विनोद बाफना, जितेन्द्र चौरडिया, शिक्षक-शिक्षिका, पालकगण, स्कूल के छात्र-छात्राए एवं बड़ी सख्ंया में नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.