इसाई समाजजनों ने ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक चर्च थांदला में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नवापाड़ा कस्बा में मौजूद ग्रोटो में पवित्र मिस्सा पूजा हुई जिसके मुख्य याजक एवं प्रवचक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ. बशील भूरिया थे। उन्होंने अपने प्रवचन समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ख्रीस्त राजा पर्व पूरे संसार भर में मनाया जाता है। आज हम जब राजा शब्द सुनते हैं तो हमारे दिलो-दिमाग में एक ही प्रश्न उभरता है कि वे वैभवशाली, पराक्रमी, अपार धन-दौलत से परिपूर्ण, सशक्त सैन्य शक्ति तथा शक्तिशाली साम्राज्य वाले राजा होंगे। किंतु इसके विपरीत हमारे प्रभु येशू वे गरीब गौशाला में जन्मे, गरीब परिवार में रहे। उनका साम्राज्य धन, दौलत, राजमहल का नहीं था। बल्कि आध्यात्मिक राज्य में सर्वोच्च ईश्वर की मानव जाति के प्रति प्रेम, दया, क्षमा, सेवा और शांति के राजा थे। उन्होंने प्रेम शांति, दया, क्षमा, सेवा का मार्ग प्रशस्त कर हमें उस आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी। बिशप डॉ. भूरिया ने प्रथम पवित्र परम प्रसाद ग्रहण कर रहे 200 बालक-बालिकाओं को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि प्रभु येशू ने कभी अपने दुश्मनों के नाश के लिए हथियार नहीं उठाए किंतु उन्हें प्रेम, दया से परिपूर्ण होकर गले लगाया। यही शिक्षा हमारे इन बच्चों को प्रेरित करती रहे। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर ने बिशप डॉ. बसील भूरया का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि मिस्सा पूजा में पवित्र बाइबिल पाठ का वाचन प्रकाश मेड़ा व श्रीमती दीपमाला राकेश भूरिया ने किया तथा पवित्र सुसमाचार का संदेश ब्रदस राकेश डांगी ने सुनाया। राजू कटारा व उनके दल द्वारा सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर माइकल मकवाना, फादर एलियास निनामा व ब्रदर राकेश डांगी, पल्ली परिषद के सदस्य सेंट मेरीज कॉन्वेंट, सिस्टर प्रभु दासी आश्रम, माता मरियम समिति, युवा वर्ग ने विशेष सहयोग दिया। समारोह में मास्टर राजू बारिया, विजय सिंगाडिय़ा, प्रभु मेड़ा, भूरा गणावा, जोसफ माल, पल्ली परिषद के सचिव मथियास रावत, कपिल मेड़ा, दीपक मेड़ा, आरती निनामा, मार्था डामोर, क्लेर अड़, उर्मिला डामोर ने सहयोग प्रदान किया। आभार फादर कसमीर डामोर ने माना।