गुजरात चुनाव को लेकर मप्र के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर-एसपी की बैठक में हुई अहम चर्चा

0
बैठक लेते जिला निर्वाचन अधिकारी

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
गुजरात राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर 14 दिसम्बर को दाहोद जिले में होने जा रहे। विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण मतदान करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर जे. रजात कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती राज्य के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों की बैठक दाहोद में रखी गई। दाहोद जिले के 14 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 17 नवंबर को सीमावर्ती जिले के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक की एक अहम बैठक देर शाम तक चली। इस बैठक में मप्र के अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, एडिशनल एसपी सीमा अलावा, झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना-एसपी महेशचंद जैन व राजस्थान के कलेक्टर-पुलिस अक्षीक्षक मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गुजरात राज्य से लगी मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर सतत दिन व रात में पुलिस पेट्रोलिंग करने, गुजरात राज्य में प्रवेश करते वाहनों को सख्ती से चेकिंग करने के लिए चर्चा की गई। साथ ही अन्य अहम मुददों पर भी गंभीरता से प्रकाश डाला गया। गौरतलब है कि गुजरात में 14 तारीख को चुनाव व 18 दिसंबर को मतगणना होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.