70 साल के बुजुर्ग हज के दौरान अपने सहायक ले जा सकेंगे : महिलाएं बगैर महरम के हज का सफर कर सकेगी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
हज के लिए बनी नई पॉलिसी के साथ पिछले दिनों केंद्रीय हज कमेटी ने हज यात्रा 2018 के लिये आवेदन की घोषणा की। 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलने वाले आवेदन फार्म में रिहाइश की दो केटेगरी बनाई गई है पहली रिजर्व जिसमें 70 साल या उससे अधिक आयु के आवेदक अपने साथ एक सहायक को लेकर हज यात्रा पर जा सकते है। यदि 70 साल या अधिक उम्र का आवेदक अपनी पत्नी के साथ हज के लिए आवेदन करेगा तो एक सहायक को अतिरिक्त साथ लेकर जा सकेगा। रहाईश की दूसरी केटेगरी जनरल होगी जिसमें आवेदन करने के बाद स्टेट हज कमेटी को हज कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में हज कमेटी ड्रा पद्धति के माध्यम से हज के लिये आवेदकों का चयन करेगी। इस साल से एक केटेगरी खत्म कर दी गई है जो लगातर 3 साल या 4 साल से आवेदन करते आ रहे थे ऐसे प्रतीक्षा सूची में नाम आने का इंतजार कर रहे आवेदकों को भी अब जनरल केटेगरी में ही आवेदन देना होगा। नई हज पॉलिसी में 45 साल से अधिक आयु की महिला ग्रुप के साथ बगैर महरम के सफर कर सकती है। इस साल से इंदौर भोपाल इम्बारकेशन से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 39 हजार रुपए अतिरिक्त भार वहन करना होगा, जबकि मुंबई से जाने पर इतनी रकम कम हो जाएगी। इस कारण आवेदकों ने मुम्बई इम्बारकेशन पॉइंट से ही हज के लिये जाने का मन बनाया है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से भरे जा सकते हैं। रिजर्व केटेगरी के आवेदको को अपने मूल वैध पासपोर्ट जमा कराने होंगे जबकि जनरल केटेगरी वालों को पासपोर्ट की फोटोकॉपी आवेदन के साथ अन्य दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.