गड्ढों में तब्दील हुआ थांदला-लिमड़ी मार्ग : कंपनी टोल वसूलने में व्यस्त

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जब व्यक्ति किसी टोल रोड पर आपका स्वागत है बोर्ड को देखकर उस रोड़ पर प्रवेश करता है तो मन में संतुष्टि का भाव लाता है ओर एक अच्छा रोड मिलेगा ऐसी सोच के साथ आगे बढ़ता हे परन्तु जब टोल देने के बाद भी गड्डों से सने रोड पर चलना पडे तो शायद हर चालक के मन में यही सवाल आएगा। मप्र सडक़ परिवहन ऐसे गड्ढों से भरे रोड का टोल वसूल कर रहा है और 100 मीटर रोड भी टोल देने लायक नही है। मप्र से गुजरात को जोडऩे वाला ऐसा ही थांदला लिमड़ी मार्ग जिसकी हालत बत से बदतर हो चुकी पग-पग पर बडे-बड़े गड्ढे और किसी भी दृष्टि से टोल रोड न लगने वाला थांदला-लिमडी मार्ग जिसका गायत्री कन्सट्रक्शन कम्पनी द्वारा जमकर टोल वसूल किया जा रहा व रखरखाव के नाम पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बारिश एवं उसके पूर्व से रोड़ की हालत किसी ग्रामीण रोड से भी बत्तर हो चुकी रोजाना कई छोटी बडी दुर्घटनाएं भी इन्ही कारणों से होती रहती है। अब सवाल सही उठता है कि क्या ऐसे राड़ का टोल वसूल किया जाना चाहिए या नही,क्या टोल कम्पनी को गड्ढों से भरे रोड़ का किस आधार पर टोल लिया जाना चाहिए।। मामले को लेकर मप्र सडक़ परिवहन एवं गायत्री कंस्ट्रक्शन कम्पनी से बात भी करना चाही पर वे इस मामले पर कोई भी जवाब देने में असमर्थ नजर आए। रोड की ऐसी हालत एवं वसूल किए जा रहे टोल को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने टोल का घेराव कर शासन को अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाकर पूर्ण होने तक कंपनी द्वारा वसूल किए जा रहे टोल शुल्क पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय ,जिला महामंत्री संजू भाबर, जिला उपाध्यक्ष भावेश भानपुरिया, जिला मंत्री प्रणव परमार,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अर्जुन मेडा, मदरानी मंडल अध्यक्ष हमीर कतिजा, महामंत्री रादू बारिया, यशवंत बामनिया, मांगू डामोर, कमलेश वसुनिया,थांदला नगर मंडल अध्यक्ष विपुल आचार्य, महामंत्री राजेश डिंडोर उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.