Trending
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
पेटलावद। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा धूम धाम के साथ मनाया गया. नगर परिषद द्वारा मेला ग्राउंड में दशहरा मेले का आयोजन किया गया जहां पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने एकत्रित होकर मेले का आनंद लिया। नगर परिषद द्वारा आकर्षक आतिशबाजी की गई.मेले में कई प्रकार की खानपान की दुकाने भी लगाई गई। जिस पर नागरिकों और ग्रामीणों ने जम कर खरीदारी की। रावण दहन के पूर्व नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने स्वागत भाषण देते हुए नगर परिषद द्वारा सेवा कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। तथा जनता के द्वारा भाजपा को जो मजबूती प्रदान की गई उसे कर्ज को हम विकास के माध्यम से उतारेंगे. तथा नगर की समस्त जनता को विजयादशमी की शुभकामनाएं। रात्रि 9 बजे के लगभग राम लक्ष्मण की झांकी मेला ग्राउंड पर पहुंची.उसके बाद नगर परिषद अध्यब मनङ्क्षहर भटेवरा सहित सभी पार्षदों ने भगवान की पूजा अर्चना की और आरती उतारी. जिसके पश्चात सर्वप्रथम मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. जिसके पश्चात रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के पश्चात परंपरा के अनुसार बांस की लकड़ी ले जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी। पंपावती नदी के पुल पर भीड़ को नियंत्रित करते हुए, थोड़े-थोड़े कर लोगों को निकाला गया। इस तरह दो घंटे में ग्राउंड खाली हो पाया।