Trending
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
झाबुआ । नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव को 9 वां दिन माता के भक्तो ने पूरे जोश के साथ गरबा रास की प्रस्तुति दी। या देवी सर्वभूतेषू शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:के जयघोष से पूरा राजवाडा चौक गरबोत्सव के दारैरान मां जगदम्बा की शक्ति एवं भक्ति से सराबोर हो गया। शारदेय नवरात्री की नवमी को श्री देवधर्मराज मंदिर पर पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का महापूजन किया गया तथा हवन आयोजित करके आहूतिया दी गई। श्री देवधर्मराज मंदिर मे बिराजित मां दुर्गा की महा मंगल आरती रात्री 8.30 बजे ढोल ढमाकों एवं बेंड की धुनों पर आयोजित की गई जिसमे पूरा मंदिर परिसर मां की आरती के श्रद्धालुओं से भर गया। इस अवसर पर श्री देवधर्मराज मंदिर समिति, राजवाड़ा मित्र मंडल व महिला मंडल तीनों ही समितियों के संरक्षक, पदाधिकारी व सदस्यों ने सपरिवार उपस्थित होकर माताजी की महाआरती की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रचारक झाबुआ विजेंद्र चौहान, उपध्यक्ष उपभेक्ता भंण्डार संजय श्रीवास, सीसीबी डायेक्टर गणेश प्रजापति आदि भक्तों के साथ माताजी की माहाआरती में सम्मिलीत हुये।