56वें विजयादशमी मवेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब

- Advertisement -

DCIM100MEDIADJI_0025.JPG

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
56वें विजयादशमी मवेशी मेला का शुभारंभ रामायण पारायण के साथ हुआ। शुक्रवार देर शाम स्थानीय दशहरा मैदान पर मेले के शुभारंभ पर परम्परानुसार रामायण पारायण भक्म मलुक दास रामायण मंडल द्वारा किया गया। रामायण पारायण के पश्चात महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया गया। अवसर पर नप अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनिीष बघेल, पार्षद गोलू उपाध्याय, रोहीत बैरागी, गजेन्द्र चौहान एवं नप कर्मचारियों द्वारा महाआरती की गई। अवसर पर प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, गणराज आचार्य, महेश नागर, अरविन्द रुनवाल, अमित शाहजी, अजय सेठिया समेत नप पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मेले मे उमड़ा जन सैलाब
देर शाम 51 फीट के रावण दहन के लिए मैदान में खड़े रावण के पुतले को देखने एवं विजयादशमी मवेशी मेले एवं प्रदर्शनी में दूरदराज एवं जिलेभर के ग्रामीणों ने शिरकत की। दशहरा मैदान ग्रामीणों एवं नगरवासियों की भीड़ से सुबह से ही पंहुचने लगे। दोपहर तक मेला परिसर खचाखच भर गया। ग्रामीणों ने मेले में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में लगे झूलों एवं दुकानों का आनंद लिया। मेवशी मेले मे बडी सख्यां में ग्रामीण जनों मवेशियों की खरीद-बिक्री की। इस वर्ष लगे विशाल एवं आकर्षक मेले ने ग्रामीण जनों एवं नगरवासियों का मन मोह लिया।