थाना प्रभारी रामजी मिश्रा ने शांति समिति की बैठक आयोजन

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
आगामी त्योहार नवरात्रि-मोहर्रम दशहरा को लेकर थाना प्रभारी रामजी मिश्रा ने शांति समिति की बैठक ली जिसमे पुलिस ने सुझाव मांगे। रायपुरिया सरपंच सुखराम मेडा ने झाबुआ तिराहे पर पुलिस जवान तैनात करवाने की मांग तथा उन्होंने बताया कि यहां रावण दहन का कार्यक्रम ऐतिहासिक होता है। हजारों की संख्या में भीड़ आती है ऐसे में पुलिस स्टाफ की कमी पड़ती है। ऐसे में जिले से या अन्य थाने से पुलिस जवान की व्यस्था करने के लिए प्रयास करने की बात कही है। वही बनी के विमलेश वैरागी ने वीरान पड़ी रहने वाली बोलासा घाट चौकी को शुरू करने की मांग की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई जेवीरसिंह चौहान ने सभी के सुझाव को नोट किया और इनको अमल में लाने की बात कही। ग्रामीणों ने टेम्पो के ऊपर स्कूल के बच्चो को टेम्पो की छत पर बैठाकर ले जाने वाले टेम्पो जीप पर कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में रायपुरिया सरपंच सुखराम मेडा, व्यापारी एवं भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, जनपद सदस्य शम्भू पाठक, पाटीदार समाज के अध्यक्ष रमेश पाटीदार पत्रकार अनिल मूथा, लवेश स्वर्णकार, अजय पाटीदार, विमलेश वैरागी, संदीप पंवार, पन्नालाल पाटीदार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.