बरवेट मे एक ही रात में दो जगह चोरी की वारदात

0

बरवेट – एक ही रात में दो घरो में चोरी की घटना घटी। एक घर पर ताले टूटे तो दुसरे घर में किया चोरो ने हाथ साफ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरवेट में रविवार रात्रि में चोरो ने व्यापारी धनराज पिता लालचंद पटवा जो की गत चार पाच दिनों से बहार थे। चोरो ने इसका फ़ायदा लेकर उनके घर के पीछे से दुसरे माले पर चढ़ कर दरवाजा तोड़कर दुकान के अन्दर घुसे और वहा रखा पानी का पम्प और रेडीमेड कपडे किराना सामान पर हाथ साफ किया। जिनकी कीमत लगभग पच्चीस से तीस हजार रुपये आकी गई।

इससे पहले अशोक कुमार गेबिलाल भटेवरा के पुराने मकान के भी ताले टूटने की खबर हे।IMG-20150525-WA0439

Leave A Reply

Your email address will not be published.