आपके लिए जरुरी खबर : सरकार ने कर्मचारियों का वेतन न्यूनतम 21 हजार तय किया

0

झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्दी ही मोदी सरकार बड़ी सौगात का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन को 18,000 की बजाय 21,000 तय करने पर विचार कर रहा है। इससे पहले केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए न्यूनतम वेतन को 18,000 किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्रालय ने 2.57 गुना के फिटमेंट फॉमूर्ले को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन मंत्रालय अब इसे तीन गुना करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को 18, 000 रुपये से बढ़ाने का वादा किया है। असल में सरकार की राय है कि इससे वेतन में असमानता से कुछ हद तक राहत मिलेगी और निचले स्तर के कर्मचारियों को मदद मिलेगी। यही नहीं गरीबी को दूर करने में भी यह कदम सहायत साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.