जंगल सूअर के आतंक से किसान परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाडा इलाके मे इन दिनो जंगली सूअर किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इलाके में इस समय मक्का के खेतों में भुट्टे लगना शुरू हो चुके है और जंगली सूअर मक्का के खेत को ही अपना निशाना बनाते हैं और रात के अंधेरे मे फसल को नष्ट कर देते है। कट्ठीवाडा के कवछा गांव में बीती रात मे एक किसाने के खेत में मक्का की हरी-भरी फसल को जंगली सूअरों ने जमकर नुकसान पहुंचा। किसान झीणा सुबह जब अपने खेत कि ओर गया तो देखा की मक्का कि खड़ी फसल मे भुट्टे भी लगना शुरू हो चुके थे और खेत पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। किसान सकते में आ गया जब पता चला कि रात के अंधेरे में जंगली सूअरों ने खेत की यह दुर्दशा की। जिम्मेदार वन विभाग के अमले को चाहिए कि वे जंगली सूअरों को पकडक़र ग्रामीणों को होने वाली क्षति से निजात जल्द दिलाए, अन्यथा किसानों को क्षेत्र में काफी नुकसान हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.