घटिया क्वॉलिटी के बना रोड खेत में हुआ तब्दील, वाहन चलना बंद, ग्रामीण परेशान

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
12 सितंबर 2015 को पेटलावद ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ब्लास्ट पीडि़तों से मिलने के लिए उनके निवास स्थान के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलों में बाइक से गए थे। इस दौरान ब्लास्ट पीडि़तों के परिजनों से मिलने के लिए अपने वाहन से से नहारपुरा से असलिया पहुंचे लेकिन रास्ता उबड़-खाबड़ होने के चलते मुख्यमंत्री ने अपने आगे का सफर बाइक से किया। नहारपुरा-असालिया मार्ग जर्जर होने के चलते उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मार्ग जल्द बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के फरमान पर जल्द अमल में लाया और रोड बना दिया, लेकिन रोड इतना घटिया क्वालिटी का बनाया कि पहली ही बारिश में रोड उखड़ गया। अब बारिश में रोड की हालत बद से बतर होती चली गई। अब हालात यह है कि बारिश का दौर चल रहा है और मार्ग पर चार पहिया व दोपहिया वाहन तो ठीक है राहगीरों का पैदल चलना दूभर है। इसके विपरीत स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के साथ बुजुर्ग व बच्चों को गांव से पैदल शहर की ओर आना पड़ता है। वजह है गांव की रोड की हालत खस्ता है तो वाहन गांव में नहीं आ पाते कुछ किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामवासियों आते हैं तब कहीं जाकर उन्हें वाहन नसीब हो पाता है। घटिया क्वॉलिटी से बने इस रोड से ग्रामवासी परेशान है लेकिन जिम्मेदारों को ग्रामीणों की इस ज्वलंत समस्या से कोई सारोकार नहीं है। ग्रामीण लीला, विनोद कटारा, ललिता दिनेश बारिया, जबला, नाथू खडिय़ा प्रतिदिन आवश्यक कार्य के लिए पेटलावद जाते हैं लेकिन इस मार्ग से निकलने में काफी जद्जोहद कर शहर पहुंचते है। छात्र-छात्राओं गोमती पिता बाबू दसवीं अमरगढ़ भारमावती, बाबू गामड कालेज पेटलावद पूजा बालू कटारा 12वीं पेटलावद, उषा रामलाल कटारा 12वीं पेटलावद, सचिन विनोद कटारा दसवीं अमरगढ़ आरती बालू कटारा दसवीं अमरगढ़, आरती बालुकटारा 10वी अमरगढ़ अध्ययन के लिए गांव से जाते हैं और मार्ग के जर्जर होने से परेशानियों का सामना करते हैं। इसी के साथ गांव में अगर कोई बीमार हो जाता है तो एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है और डिलीवरी के लिए प्रसूता महिलाओं को भी काफी दिक्कते आ रही है।